Delete फोटो व इमेज को रिस्टोर कैसे करे ! How to restore (deleted) photos and images?


आज हम बात कर रहे हैं कि आपके मोबाइल से कोई भी फोटो या इमेज गलती से डिलीट (Delete) हो गई है तो उसे कैसे वापस Restore कर सकते हैं!




ऐसे तो आपके मोबाइल में बहुत सी फोटो या वीडियो रहते हैं पर बहुत बार यह देखा गया है की आपके मोबाईल से कोई भी गलत (wrong) फोटो या इमेज डिलीट करते है तो उसके साथ आपकी कोई भी इम्पोर्टेन्ट (Important) फोटो या इमेज डिलीट हो जाती है इससे आपको बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है पर अब आपको कही जाने की जरुरुत नहीं क्यों की आप एक App के माध्यम से बिलकुल ही सरल तरीके से उस फोटो या इमेज को वापस रिस्टोर कर सकते है.


आपकी कोई भी फोटो या इमेज जो गलती से डिलीट हो गई थी आप उसे वापस रिस्टोर कैसे सकते है

इसके लिए आप को क्या करना है एक छोटी सी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है उस डाउनलोड करी हुई एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी इंपॉर्टेंट फोटो या इमेज को वापस अपने मोबाइल में रिस्टोर कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री!


Restore Image App कैसे डाउनलोड करे?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर टाइप करना है रिस्टोर ऐप्प और सर्च करना है सबसे ऊपर जो भी ऑप्शन (Option) आयेगा उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद वह ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा इंस्टॉल (Install) होने के बाद आपको उस एप्प को ओपन करना है




ओपन होने के बाद सबसे पहले आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे 1. Search the image 2. Restore image 3. Tip to developer सबसे पहले आपको इमेज सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है!





इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी उसमे आपको फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला ऑप्शन 1. Select the display period 2. Select the display image quality







1. Select the display period : सेलेक्ट द डिस्प्ले पीरियड में आपके सामने सामने कुछ ऑप्शन दिखाये जाएगे जिसमे आपको महीनो के बारे में दिखाया जायेगा जैसे 1 से 3 मंथ, या 4 से 6 मंथ, या 7 से 9 मंथ, या 10 से 12 मंथ तो आपको क्या करना है सिंपली आपको मंथ को सेलेक्ट करना है इस प्रकार आप पुरे 1 साल पुराणी इमेज यहाँ से रिस्टोर कर सकते है



2. Select the display image quality : सिलेक्ट द डिस्प्ले इमेज क्वालिटी में आपकी जो भी फोटो या इमेज डिलीट हो गई तो आप उसे रिस्टोर करेंगे तो वो लौ क़्वालिटी में सेव होगी तो इसमें आपको सिम्पली फोटो की क़्वालिटी को सलेक्ट करना है



Restore Image App से फोटो या इमेज कैसे रिस्टोर करे?


सबसे पहले आपको Google play Store से App इस को इनस्टॉल करना है उसके बाद आपको सेलेक्ट द डिस्प्ले पीरियड (Select the display period) के ऑप्शन में Month (महीना ) सलेक्ट करना है!

उसके बाद सिलेक्ट द डिस्प्ले इमेज क्वालिटी (Select the display image quality) को सलेक्ट करना है अब आपके सामने 1 महीने से लेकर 12 महीने तक की फोटो और इमेज का फोल्डर आ जायेगा आपको जो भी फोटो या इमेज चाहिए उस पर आपको सलेक्ट करना सलेक्ट करते ही आपके सामने निचे Restore का ऑप्शन आ जायेगा तो आपको क्या करना है उस Restore के ऑप्शन को सलेक्ट करना है उसके बाद वो इमेज आपकी गैलेरी में सेव (Save) हो जाएगी इस प्रकार आप Delete हुई इमेज को Restore कर सकते बिलकुल सिंपल और आसान 


आज आपने जाना की डिलीट हुई फोटो और इमेज कैसे रिस्टोर कर सकते है अगर आपको हमारा यह पेज अच्छा लगे तो शेयर करे धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff