SBI YONO app Detail (हिंदी) Use yono App ?



SBI YONO App कैसे Download करे (Use yono Sbi ) भारत में आपने 'भारतीय स्टेट बैंक' (SBI) का नाम तो सुना ही होगा यह बैंक छोटे से छोटे गांव से लेकर बड़े से बड़े शहर में भी है. इस बैंक को अपने देश के करीब लगभग -लगभग लोगो जानते है. यह एक सरकारी बैंक है यह बैंक भारत सरकार की पहल है. यह देश का सबसे बड़ा बैंक तो है ही साथ इस बैंक के सबसे ज्यादा ग्राहक भी है. इस बैंक के ज्यादा ग्राहक होने के कारण उन ग्राहको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो वित्त मंत्री ने जी ने ग्राहको की परेशानी को देखते हुए एक एप्लिकेशन लॉन्च की उसी एप्लिकेशन को Sbi yono नाम दिया गया यह एक प्रकार का ऍप है आओ जाने इस एप्लिकेशन के बारे में हिंदी में,





YONO app क्या है/ यह भारतीय स्टेट बैंक का (Official App)  है जिसकी मदद से आप कहीं पर भी ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking)  का कार्य आसानी से कर सकते हो इसके लिए आप के पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट होना चाहिए. YONO का पूरा नाम (You Only Need One) है इस App  के माध्यम से आप बहुत से लेनदेन  के कार्य बहुत ही आसानी  से  बिलकुल सरलता से कर सकते है  इस App  के माध्यम से  जैसे ( पैसे ट्रांसफर करना, और बिल जमा करना, बैंक स्टेटमेंट आप बहुत ही आसानी से कर सकते है ) इस App  के साथ भारत व अन्य  देशो की  लगभग  60 -कॉमर्स कम्पनियाँ  जुडी हुई है इस YONO App के साथ आप शॉपिंग भी कर सकते है

SBI YONO App कैसे install करें

Sbi Yono App डाउनलोड और Install करना बिलकुल सरल और आसान है इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन के साथ internet भी होना चाहिए आप अपने Mobail  के Google Play Store में जाये सर्च बार में "Sbi YONO App" टाइप कर सर्च करें उसे पहले डाउनलोड कर और फिर Install  करें


 SBI YONO App  का रजिट्रेशन कैसे करें

SBI YONO App  का रजिट्रेशन दो प्रकार से कर सकते हैं इसके लिए  SBI YONO App पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप चाहे तो अपनी इन्टरनेट बैंकिंग आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके पास अगर SBI Bank की  इन्टरनेट बैंकिंग आईडी नहीं है तो आप अपने ATM card का उपयोग करके भी SBI YONO App पर रजिस्टर कर सकते है निचे फोल्ल्वो करे-



सबसे पहले आपको sbi  yono open करने के बाद 2 ऑप्शन दिखाई देनेगें जो निचे दिए गए है
1.  New to Sbi - इसका मतलब है की आप SBI के नये  Customer है तो New to Sbi पर Click करे.
2 Existing Customer - इसका मतलब है की आप SBI के पुराने  Customer है तो Existing Customer पर Click करे.

 सके बाद हम SBI के पुराने ग्राहक है तो Existing Customer पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर Yes या No  देना होता है तो यहाँ पर आपके पास SBI का Internet Net benking Id है तो yes पर क्लिक करे और नहीं है तो ATM से करने के लिए No पर click करे हमारे पास Internet Benking Id है तो yes पर क्लिक करेंगे
Net Benking से रजिस्ट्रेशन करने पर यह नेट बैंकिंग का User  Name  और पासवर्ड पुछेगा यह डालने के बाद Sumit  पर Click करे.

ATM Card - की मदद से रजिस्टर करना चाहते तो आपको इसमें अपने एटीएम कार्ड की detail देनी होगी आपका कार्ड नंबर और फिर एटीएम पिन डालना होगा उसके  बाद Sumit  पर Click करे. MPIN -  इसके बाद अपना 6 डिजिट MPIN सेट  करने को बोलेगा तो आपको 6 अंको का MPIN देना होगा Mpin  देने के बाद Next  बटन Click पर इसके बाद आपके बैंक में जो आपका मोबाईल नंबर जुड़ा है उस पर एक OTP आएगा वह OTP आपको यहाँ डालना है उसके बाद आप Go to Login पर Click करे.




Login - यहाँ पर आप अपने MPIN की मदद से या  Netbanking User ID और password  का  भी  उपयोग यहाँ कर सकते हैं. 

  SBI YONO app पर अकाउंट कैसे ओपन करें

SBI YONO app पर अकाउंट बनाने के लिए आपको YONO app  एप्लिकेशन को ओपन करना होगा इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें Open a new digital account होगा  इस पर  जैसे ही आप इस Click करेंगे  सामने फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक तो पहला Digital saving account और दूसरा Insta Saving account. होगा आप इन दोनों में से कोई भी एक को सेलेक्ट कर लेवे और इस पर अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें आपको किसी भी प्रकार से कोई भी फॉर्म भरने  कि जरूरत नहीं होगी जैसे ही आप इस पर अकाउंट के लिए रजिस्टर करते हैं तो अकाउंट को तुरंत ही एक्टिवेट हो जायेगा आप दोनों अकाउंट में से कोई भी एक अकाउंट जैसे की आप Digital saving account ओपन करवा रहे हैं तो आपको एक बार ब्रांच वेरफिकेशन के लिए जाना पड़ेगा. इसके बाद SBI बैंक द्वारा आपके अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया जायेगा बैंक वेरिफिकेशन के बाद ही यह अकाउंट  एक्टिवेट होगा आपको कुछ डिटेल देनी होगी और सिंगनेचर करने होते है इसके बाद आपको 5 लाख रुपये का बीमा  हो जाता है साथ ही एक Platinum कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप रोजाना ATM  Card  से 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं

.

Digital saving account Opne Now.

 इसे Opne  करने के लिए आपको Apply Now पर जाना पड़ेगा इसमें एक ऑप्शन Resume दिया रहता अब अगर आप apply now पर हैं तो आपको कुछ मह्पूर्ण जानकारी दी जाएगी जिसे आप अच्छे से पढ़ना है इसके बाद Next पर Click कर आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना और आपके पास कोई Referal Code है तो वो डालें  अगर आपके पास कोई referal code नहीं है तो उसे छोड़ दें और Sumit बटन पर Click करेंगे तो आपके पास मोबाइल या ईमेल पर एक  OTP आएगा जिसे आपको यहाँ डालना है उसके बाद फिर से Sumit बटन पर Click अब अगले पेज पर आपको अपना password create करना है ये password 8 अंकों का होना चाहिए जिसमें आप अंग्रेजी के अक्षर, चिन्ह, नंबर ले सकते हैं. इसे करने के बाद बटन पर Click अब FATCA/CRS Declaration आएगा जिसमें आपको Yes को select करना है इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल  (जैसे नाम, पता आदि) भरना है इसके बाद आपसे कुछ एडिशनल डीटेल मांगी जाएगी उसे भरें, फिर आपको अपने नॉमिनी की जानकारी को भरना है अब इसके बाद आपको अपनी नजदीकी ब्रांच को चुनना है. यहाँ पर आपको लिस्ट दिखाई जाएगी उसमें से आपको कोई एक ब्रांच जो आपके नजदीक में हो वो चुनना है फिर बटन पर Click अब आपको एक Referal code दिया जाएगा जो 15 दिनों के लिए वैध होगा आपको अपना आधार कार्ड और Referal code लेकर एसबीआई की उस ब्रांच में जाना है जो बैंक आपने सिलैक्ट किया था यहाँ पर आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करना  होगा जिसके बाद Bank द्वारा आपका अकाउंट वेरिफ़ाई क्या किया जायेगा.


SBI YONO App से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

आप YONO App से पैसे बेज रहे है तो  इसमें Account number को सिलैक्ट करें और NEXT  पर बटन CLICK करे अब आप जिस भी व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं उसकी डीटेल जैसे अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, व्यक्ति का नाम, IFSC code आदि जानकारी को फ़िल करें उसके बाद अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें और फिर आपके पास  transaction  successful का मैसेज आएगा इसका मतलब है की आपके पैसे ट्रांसफर हो गए हैं.

SBI YONO App से बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें?

अगर कभी आप अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल आए तो आप अपने स्मार्टफोन से भी  मौजूद YONO app की मदद से ATM से बिना कार्ड के पैसा निकाल सकते दी हुई जानकारी को फॉलो करें.
सबसे पहले अपने मोबाइल पर YONO app को OPEN करें.
1 इसमें YONO Cash सिलैक्ट करें.
2 इसके बाद आपको जितने पैसे निकालना है उतने पैसे लिखें.
3 अब आपको 6 अंकों का transaction PIN चुनना है इसे आपको याद भी रखना है क्योंकि इस PIN का उपयोग आपको एटीएम में करना होगा 
5 आपके मोबाइल नंबर पर के मैसेज आएगा जिसमें transaction number होगा.
6  एटीएम में जाकर YONO cash का ऑप्शन चुने.
7 आपको जो मैसेज के जरिये transaction नंबर मिला था उसे दर्ज करें.
8  आपको जितने पैसे निकालने है उतने लिखें. याद रहें यहा उतनी ही राशि डालें जितनी आपने अपने मोबाइल में डाली थी अब आपको 6 अंकों का वह PIN दर्ज करना है है जिसे आपने YONO app में डाला था 6 अंकों  पिन को दर्ज करने के बाद आपको  बिना एटीएम कार्ड की मदद से पैसे मिल जायेंगे.



हम आशा करते है की हमारी दी हुई जानकारी से संतुस्ट होंगे  SBI YONO App  के बारे में  आपको हमारा यह Pags जरूरपसंद आया होगा तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमारे लिंक  को  और हिंदी में जानकारी पाने के लिए कमेंट्स  शेयर करते रहे . Thanku All Watch  हिंदी कॉम  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff