Digital Pan Card check कैसे करे--हिंदी जानकारी

Online Digital Pan Card कैसे बनाये - हिंदी जानकारी आज का दोर ऑनलाइन के साथ साथ डिजिटल भी हो चूका अगर आपको किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट्स (Documents) की जरूरत होती है जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card), रासन कार्ड (Ration card) या पैन कार्ड (Pan card) हो तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं होती है क्यों की आप घर बैठे भी उसको बनवा सकते हो अपने मोबाईल फोन से आप जब चाहे कही भी उसे डाउनलोड कर सकते हो आज हम बात कर रहे है डिजिटल पेन कार्ड के बारे में तो चलिए जाने
 



आज बात कर रहे हैं पैन कार्ड के बारे में पैन कार्ड टैक्स रिटर्न (Tax return) भरने के काम में लिया जाता है यह कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है आजकल यह पैन कार्ड बैंकों में भी लागू किया जा चुका है अगर आप किसी भी बैंक से ₹50000 से ज्यादा की रकम निकाल पाते हो तो आपको वहां पैन कार्ड दिखाना जरूरी होता है 

यहाँ से आप डिजिटल व फिजिकल (Digital and physical) दोनों पैन कार्ड बना सकते है  आपका यह जानना बहुत ही जरुरी है की हम जो बता रहे है वहा आपको डिजिटल पैन कार्ड  (Digital Pan Card ) ही मिलेगा फिज़िकल पैन कार्ड के लिए आपको अलग से अप्प्लाई (Apply)  करना होगा अगर आप यहाँ डिजिटल पैन कार्ड (Digital Pan Card )बनवाते है तो आपको केवल आपका आधार नंबर ही डालकर कभी भी यहाँ से आप अपना पैन कार्ड निकाल सकते है 

Digital Pan Card कैसे बनाए पुरी जानकारी

Digital Pan Card  जानकारी एक नया पेन कार्ड बनाने के लिए आपको इनकम टेक्स की ऑफिसियल वेब साइट (Official web site of income tax) पर जाना है आपको उसमें जो सबसे पहला ऑप्शन दिखाई देगा गेट न्यू पेन कार्ड [Get New Pen Card] पर क्लिक करना है इसमे आपको अपना आधार नंबर डालना है आपको नीचे एक कैप्चर कोड (Capture code) दिया हुआ होगा उसे फिल करना है 


आप यह कंफर्म करेगे की आपने कभी भी पेन कार्ड नही बनाया है यहां आपको कन्फर्म पर जाना है ओर कन्फर्म करेंगे कि आपके मोबाइल नंबर (Mobile number) आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए हो आपके आधार कार्ड में आपकी डेट ऑफ बर्थ (Date of birth) पूरी हो इसके बाद आपको नेक्स्ट और जनरेट आधार पर क्लिक करना होगा 


जो भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक है उसके ऊपर एक ओटीपी (OTP) सेंड किया जाएगा वह ओटीपी आपको इसमें ऐड करना है इसके बाद एग्री पर क्लिक करना है वैलिडेट आधार ओटीपी पर क्लिक करना है आपके सामने आधार कार्ड की सारी डिटेल्स (All details) आ जाएगी उसमें नेम डेट ऑफ बर्थ और पूरा एड्रेस होगा अब आपको यहां उसको सिर्फ एक्सेप्ट (Accept) पर क्लिक करना है 


आपको सबमिट पेन रिकवेस्ट (Submit pen Request) पर क्लिक (Click) करना है यहां आपके पैन कार्ड में वही सब डिटेल आजायेगी जो आपके आधार कार्ड में थी एक रिक्वेस्ट नंबर आपको यहां दे दिया जायेगा है उसको आपको कॉपी करना है और निचे चेक स्टेटस (Check status) पर क्लिक करना है 

स्टेटस चेक करने के लिए चैक स्टेटस पर क्लिक करेगे या फिर से होम पेज (Home page) पर जाएंगे इसमे आपको सेकिंड ऑप्शन दिया गया है आपको चेक स्टेटस डाउनलोड पेन कार्ड इसके ऊपर क्लिक करना है 

आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card) फिल करना है कैप्चर कोड डालना है सबमिट पर क्लीक करना है आपके मोबाइल पर एक ओटीपी सेंड किया जायेगा आपके पास जो OTP आया है उसको यहां ऐड करना है ओर सबमिट कर देना है 


एक पीडीएफ़ लिंक (PDF Link) है जो आपके सामने 10 मिनिट के अंदर ओपन हो जाएगा इसमें अब आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड (Download) कर सकते हैं 5 मिनिट बाद आप अपना फिर से स्टेटस चेक करेंगे तो वहां डाउनलोड बटन (Download Button) आ जाएगा वहां से डाउनलोड पर क्लिक करके 


आप अपना पीडीएफ डाउनलोड (PDF Download) कर सकते है यह पीडीऍफ़ फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहती है आपकी जो भी डेट ऑफ बर्थ वही आपका पासवर्ड रहेगा पासवर्ड डालने के बाद आपका पैन कार्ड बना हुआ आपके सामने आ जाएगा 

लेकिन पैन कार्ड बन कर आने में तीन से चार दिन लगते है अगर आप इसको ऑनलाइन वेरीफाई (Online verification) करना चाहते है तो इस पैन कार्ड को एक्टिवेट होने में 3 से 4 दिन लगते हैं एक बार जब यह पैन कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा तो यहां डेटा फाउंड लिखा हुआ आएगा और उसके बाद आप इसको कहीं भी यूज कर सकते हैं 


फिजिकल पैन कार्ड (Physical pan card) के लिए कैसे अप्प्लाई करे 


फिजिकल पैन कार्ड (Physical pan card) अप्ला / अगर आपको फिजिकल पैन कार्ड की कॉपी चाहिए तो आप कैसे प्राप्त करें इंस्टेंट पैन कार्ड की वेब साइट पर टेक्स इन्फॉर्मेशन नेटवर्क पर जाना है उस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपको अपने पैन कार्ड नंबर , अपना आधार कार्ड नंबर फुल डेट ऑफ (/Your PAN card number/ your Aadhaar card/ number, full date of/) बर्थ के साथ भरना है और इसे सबमिट कर देना है 



इन सबको सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे लिखा होगा अभी ये इनकम टैक्स (Income Tax) के द्वारा आपका पैन कार्ड पूरा बना हुआ नहीं है लेकिन 4 दिन बाद जब आप इसे दुबारा देखेंगे तो आपके सामने इसमे आपका का नाम पूरा एड्रेस सब कुछ लिखा हुआ आएगा जो आपके आधार कार्ड में है इन सबके लिए आपको 50 रुपये का पेमेंट सबमिट करना होगा । आपके सामने आपकी एप्लीकेशन आ जाएगी और पैन कार्ड बाय पोस्ट आपके घर पर आ जायेगा 


Online Pan Card बनाने के लिए क्या क्या Docoments  चाहिए 


* Pan Card (पेन कार्ड) बनाने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) होना चाहिए 

* आपका Aadhar Card (आधार कार्ड) आपके मोबाइल नंबर से लिंक (Link) होना चाहिए 

* आप इसको मोबाइल फोन (Mobile phone) या कंप्यूटर (Computer) से भी बना सकते है 

* आप अपना पेनकार्ड इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेब साइट (Official Website) पर भी बना सकते हो

आज आपने पेन कार्ड क्या है इसके के बारे में जाना पेज अच्छा लगे तो पेज को शेयर करते रहे ताकि हम आपके के बारे अछि अछि जानकारी लेकर आये.

Follow Us on -

Hindisite.in//Facebookpages

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff