कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्या हैं--What are the applications of computer?

What are the applications of computer आज का समय डिजिटल है ऐसे समय में टेक्नोलॉजी  (Technology) बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है आज किसी भी चीज को इधर से उधर करने में भी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है आज हम बात कर रहे है कंप्यूटर की कंप्यूटर का अनुप्रयोग हर क्षेत्र में हो रहा है जैसे : बैंकिंग, शिक्षा, उद्योग, मनोरंजन, अस्पतालों के डेटा प्रोसेसिंग आदि क्षेत्रो में होता है. 



कंप्यूटर क्या है (what is Computer)


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो हमारे द्वारा दी गई डाटा इनपुट (Input) को लेता है और उस पर प्रोसेसिंग करके हमें पूर्ण परिणाम आउटपुट (Output) देता है कंप्यूटर अंग्रेजी का शब्द है कंप्यूटर कंप्यूटर से बना है जिसका अर्थ है गणना करना तो गिनती करना


कंप्यूटर की फुल फॉर्म (Form)


C------------------Common (सामान, उभयनिष्ट)

O------------------Operating (चलाना)

M------------------Machine (यन्त्र)

P------------------Particular (विस्वर्त,विकरण)

U------------------Ues For (प्रयोग करना)

T------------------Trade (तकनीकी)

E------------------Education (शिक्षा)

R------------------Research (शिक्षा)




कंप्यूटर के विभिन्न अनुप्रयोग क्षेत्र जो नीचे दिए गए हैं।


1 डाटा प्रासेसिंग  (Data processing) 


बड़े और विशाल पैमाने पर डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) करने के लिए और सूचना तैयार करने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है इससे डाटा इकट्ठा करना उसका विश्लेषण करना और सूचना पर्याप्त करना बहुत ही आसान हो जाता है



2. शिक्षा एजुकेशन (Education Education)


कंप्यूटर में आधुनिक शिक्षा (Education) की तस्वीर ही बदल दी है कंप्यूटर एक बहुत प्रभावी उपकरण है जिसका उपयोग ऑनलाइन टीचिंग  और लर्निंग के लिए किया जा सकता है। कंप्यूटर का उपयोग छात्रों के रिजल्ट प्रोसेसिंग के लिए, छात्रों की डाटा प्रोसेसिंग के लिए ट्यूशन बनाने के लिए, नोट्स बनाने के लिए आदि कामो में उपयोग  किया जाता है कई विश्वविद्यालय इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करते हैं छात्रों को शिक्षण सामग्री इंटरैक्टिव मल्टीमीडिया के साथ सीडी में पैकेज हैं।





3. बैंकिंग (Banking)


बैंकिंग (Banking) क्षेत्र में तो कंप्यूटर का उपयोग में क्रांति ला दी है पुराने जमाने में ही खाते एक ही जगह कंप्यूटर में ले लिए बैंकों के अधिकांश कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही हो रहे हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर, वाउचर, लार्जर, बैंक शीट यहां तक कि रुपया गिनने के लिए भी कंप्यूटरीकरण मशीन उपलब्ध है



4.  संचार (Communications)


4G इंटरनेट को आज बच्चा-बच्चा प्रयोग कर रहा है कंप्यूटर तकनीकी नहीं संचार के क्षेत्र में इंटरनेट के प्रयोग को संभव बनाया है और इंटरनेट ने एक संचार क्रांति को जन्म दिया है


5. मनोरंजन (Entertainment)


मल्टीमीडिया के प्रयोग में तो कंप्यूटर को भव्या में बना दिया है कंप्यूटर का प्राइस सिनेमा टेलीविजन वीडियो गेम (Video game) खेलने के लिए भी किया जाता है



6. सरकार प्रशासन (Goverment administration)


हर संस्था में अपना एक आंतरिक प्रशासन होता है और प्रशासनिक कार्य कंप्यूटर से ही किए जाते हैं साथ ही साथ सरकारी योजनाओं का लाभ इस आसन की गवर्नमेंट के रूप में आज जनों के घर तक पहुंच रहा है

7. सुरक्षा (Security)


आज बिना कंप्यूटर के हमारी शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल कमजोर हो जाएगी एयरक्राफ्ट ट्रैक करने में हवाई हमला सीसीटीवी कैमरे में कंप्यूटर का उपयोग होता है



8. वाणिज्य (Commercial)


दुकान बैंक बीमा क्रेडिट कंपनी आदि में कंप्यूटर का अधिकतम उपयोग होता है कंप्यूटर के बिना काम करना वित्तीय दुनिया के लिए असंभव हो गया है



9. उधोग (Industry)


कम्प्यूटर का इस्तेमाल व्यापार क्षेत्र में बहुत अधिक होने लगा है कम्प्यूटर का इस्तेमाल होने से व्यापार करने का तरीका बदल गया है.आज कम्प्यूटर के द्वारा आप कहीं से भी अपने व्यापार को सभांल सकते है आप अपने कर्मचारीयों का रिकॉर्ड, उत्पादन, बिक्री विवरण, स्टॉक आदि को कम्प्यूटर द्वारा तैयार कर  सकते है और अपने दस्तावेजो को संभाल कर रख सकते हो इसलिए दफ्तरों में कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है.


आज आपने Computer के बारे में जाना   पेज अच्छा लगे तो पेज को शेयर करते रहे ताकि हम आपके के बारे अछि अछि जानकारी लेकर आये.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff