छात्रवृत्ति फॉर्म के लिए कैसे आवेदन करे , How can I apply for scholarship form ?

 How can I apply for scholarship form (हिंदी)? विधालय और महाविधालय में मिलने वाली स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाने लगा है यदि आप नहीं जानते हैं कि स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम आपको स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन के बारे में पूरी जानकारी देंगे. 



Scholarship के लिए Online आवेदन कैसे करें?


सबसे पहले आप स्कॉलरशिपोर्टल की वेबसाइट https://scholarship.gov.in को Open करे और उसके बाद वहां पर New Registration बटन पर क्लिक करें New Registration बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने गाइडलाइन खुलेगी जिसमे आपको निचे दिए गए 1 से 7 यह सारी Detail किस तरह भरनी है इसके बारे में लिखा हुआ होगा इन्हे Read करले और Accept पर करले


1. State of domicile

2. Scholarship Sategory

3. Name OF Student

4. Mobail Number 

5. Email Id

6. Bank Account Number 

7. identification details


उसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है और एक ऐसा फॉर्म Open होगा जो नीचे दिया हुआ है अब उस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही से भरें.



  1. सबसे पहले अपना राज्य सलेक्ट करें.
  2. उसके बाद Scholarship कैटेगरी Selact करें जैसे प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक प्री मेट्रिक होता है 8 से 10   Class  और पोस्ट मेट्रिक होता है 11 से ऊपर  जैसे, B.A, B.Com, (Graduate या Post Graduate)  तो आप अपनी स्कोलरशिप केटेगरी सलेक्ट करेंगे.
  3. नेम ऑफ स्टूडेंट विकल्प में अपना नाम दर्ज करें Scheme Type बॉक्स में Scholarship Scheme सलेक्ट करें.
  4. डेट ऑफ बर्थ विकल्प में आप अपनी जन्मतिथि दर्ज करें उसी तरह Gender में  Male या Female सलेक्ट करें
  5. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस विकल्प में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दर्ज करें.
  6. उसके बाद आप IF-SC  Code  डालेंगे उसके  बाद कन्फर्म  करने के लिए दुबारा IF-SC  Code  दर्ज करें.
  7. उसके बाद आप अपनी बैंकअकाउंट नंबर डालेंगे कन्फर्म  करने के लिए दुबारा बैंकअकाउंट नंबर डालें.
  8. उसके बाद ये ऑटोमेटिक आपका बैंक लेलेगा
  9. यहाँ आप अपना आधार कार्ड या बैंक सलेक्ट कर सकते है

  1. अपने पास बैंक अकाउंट नंबर है तो बैंक पासबुक की फोटो उपलोड करे अगर आपके पास बैंक पास बुक नहीं  तो  अपना आधार कार्ड सलेक्ट करे.
  2. अपना आधार नंबर डाले.
  3. उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और चेक बॉक्स पर Right Mark करे.
  4. अब रजिस्टर बटन पर क्लिक करें तो  आपकी ID जनरेट हो जायेगी  और रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा
  5. Then कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
  6. स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट https://scholarship.gov.in पर जाना है और अपनी आईडी-पॉसवर्ड से login होना है   अब अपनी  एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें  उसके बाद निचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और Login करें
  7. लॉगिन करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें और उसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें
  8. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको अपना पासवर्ड चेंज करना है आप अपने पसंद का कोई भी पासवर्ड रख सकते हैं इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  9. उसके बाद फिर से आपके सामने एक नया पेज Open होगा उसमें आपको Apply बटन पर क्लिक करना है अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म Open होगा उसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है ताकि आपको आगे किसी भी तरह का परिवर्तन करने की जरूरत ना पड़े
  10. अब उसके बाद आपको SaveAnd Continue बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आवश्यक जानकारी भरनी है और अंत में Submit बटन पर क्लिक करना है अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आपने जो फॉर्म भरा था उसका प्रिंट प्रीव्यू दिखाई देगा अब आप उसे प्रिंट कर ले.


Note:- अगर आपकी फीस 50000 हजार से कम है तो आपको किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की जरूरत नहीं है और अगर अगर फीस 50000 हजार से ज्यादा है तो निचे दिए गये डॉक्यूमेंट्स अपलोड करवाने होंगे

आपकी विद्यालय और महाविद्यालय की फीस 50000 हजार से अधिक होने पर क्या क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे

a. मूल निवासी प्रमाण पत्र 
b. Student पासपोर्ट साइज फोटो 
c. छात्रों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण पत्र की एल्फ घोषणा
d. शैक्षणिक मार्कशीट का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र 
e. वर्तमान पाठ्यक्रम वर्ष की फीस रसीद
f. आय प्रमाण पत्र निर्दिष्ट राज्य / प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया
g. छात्र और संयुक्त खाता माता और पिता के नाम पर बैंक खाते का प्रमाण
h. बोनफाइड संस्था का छात्र


अब आपको वह प्रिंटफॉर्म और कुछ दस्तावेज निचे दिए हुए है  अपने विद्यालय या महाविद्यालय में जमा करा देनी है जैसे-:

1 प्रिंटफॉर्म
2 आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
3 बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी 
4 आवास प्रमाण 
5 इनकम सर्टिफिकेट 
6 एक पासपोर्ट साइज फोटो 
7 गत वर्ष की मार्कशीट की फोटो कॉपी


इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपनी स्कोलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यदि आपको इसके बारे में कुछ पूछना है तो आप इस वेबसाइट https://scholarship.gov.in पर जाकर कांटेक्ट करके अपने डाउट क्लियर कर सकते हो या हमें टिप्पणी करे  धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff